Snack Video

भारत सरकार ने इसी साल जुलाई महीने में 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। उसके बाद अन्य 15 एप्स पर भी प्रतिबंध लगाए गए। भारत में बैन हुए एप्स में अधिकतर एप्स टिकटॉक जैसे शॉर्ट वीडियो एप्स हैं। चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद बैन हुए कई एप्स भारत में लाइट वर्जन के रूप में मौजूद थे जिनपर दोबारा प्रतिबंद लगाया गया, लेकिन इसी बीच भारत में एक एप खूब वायरल हो रहा है जिसका संबंध चीन से है। आइए जानते हैं इस एप के बारे में...

इस एप का नाम Snack Video एप है जिसे गूगल प्ले-स्टोर से अभी तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। Snack Video भी एक शॉर्ट वीडियो एप है जिसमें एडिटिंग, लिप सिंकिंग और स्पेशल इफेक्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।